WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Student Loan Kaise Le : Education Loan कम ब्याज दर पर स्टूडेंट के लिए

Student loan kaise le

Student loan kaise Student Loan Kaise Le

Student Loan Kaise Le : किसी भी स्टूडेंट को अब पढाई में लगने वाले पैसो के लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार व अन्य वित्तीय संस्थाओ के द्वारा आसानी से कम ब्याज दर में सभी स्टूडेंट को लोन प्रदान किया जा रहा है। पहले ऐसा देखा गया है की होनहार स्टूडेंट पैसो की कमी या गरीबी के चलते कोई बड़ा कोर्स नहीं कर पाते थे तथा उनके इंजीनियर व डॉक्टर बनने के सपने अधूरे रह जाते थे, परन्तु वर्तमान समय में गरीब स्टूडेंट भी अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने के लिए किसी भी वित्तीय संस्था से लोन ले कर पढाई पूर्ण कर सकते है। 

इस लेख में बताया गया है की स्टूडेंट लोन कैसे ले सकते है? व कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपको लोन लेने के लिए लगने वाले है तथा कौन सी वित्तीय संस्थाओ से आपको कम ब्याज दर में लोन मिल सकता है।

इसे भी पढ़े:- 12 वीं के बाद आईटीआई टीचर कैसे बने?

स्टूडेंट को लोन कैसे मिलेगा

किसी भी स्टूडेंट को Education Loan मिलना बहुत आसान है। इसके लिए भारतीय सरकार ने  प्रधानमंत्री शिक्षा लोन योजना या प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना की शुरुवात किया है। इस योजना के अंतर्गत आप किसी भी बैंक से काम ब्याज दर पर अपना Education loan ले सकते है और अपनी पढाई जारी रख सकते है। यदि आप विदेश में पढाई करना चाहते है तो इन्ही योजनाओ के तहत लोन ले कर भी अमेरिका, रसिया, जर्मनी, कनाडा जैसे देशो में जा कर पढाई कर सकते है।

उक्त योजना के अंतर्गत कोई भी बैंक स्टूडेंट को लोन आसानी से देता है, इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे बैंक का चुनाव करना होगा तथा उसमे एक खाता खोलना होगा। यह बैंक, SBI, पंजाब नेशनल बैंक, Axis बैंक, ICICI बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बरोदा, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि हो सकते है।

स्टूडेंट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Student Loan के लिए जब आप किसी भी बैंक के पास जाते है तो वह आपके कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगता है, इन डॉक्यूमेंट को आपको पहले से ही तैयार रखना चाहिए। बिना डॉक्यूमेंट के कोई भी बैंक आपको लें नहीं देगा इसलिए नीचे दिए गए दस्तावेजों लो सूची को अच्छे से पढ़ ले व जो दस्तावेज आपके पास नहीं है उन्हें लोन अप्लाई करने से पहले बना ले।

स्टूडेंट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

  1. बैंक अकांउट 
  2. बैंक पासबुक 
  3. पासपोर्ट साइज फोटो 
  4. आधार कार्ड 
  5. पैन कार्ड 
  6. 12 वीं की मार्कशीट 
  7. जाति प्रमाण पत्र 
  8. मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  9. आय प्रमाण पत्र 
  10. समग्र ID  

सबसे पहले Student के लिए Education Loan अप्लाई करने से पहले आपको बैंक में खाता खुलवा कर एक बैंक पासबुक लेना अनिवार्य हो जाता है। उसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण देने के लिए 10 वीं या 12 वीं कक्षा की अंकसूची देनी होगी। उसके बाद परिवार ID  के लिए आपको समग्र ID की जरुरत होगी इसके साथ ही जाति व मूल निवासी प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पढ़ सकती है।

Student Loan Kaise Le
www.sarkarijobhint.com

स्टूडेंट लोन के लिए आवश्यक प्रक्रिया

Education Loan अप्लाई करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रोसेस करनी पड़ेगी जो की लोन की राशि आपके खाते में लेने के लिए जरुरी है।

  1. सबसे पहले आपको अपने खाते की E-KYC करनी होगी, इसके लिए अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना पड़ेगा।
  2. दूसरा आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  3. आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  4. आपके पास एक E-Mail ID होना चाहिए।
  5. आपका बैंक खाता DBT Mode पर NPCI के माध्यम से लिंक होना चाहिए।

उक्त सभी प्रक्रिया आपको अपने बैंक में जा कर करनी होती है, इस प्रक्रिया के बिना आपको लोन लेने में कठिनाईओ का सामना करना पढ़ सकता है साथ ही स्कालरशिप लेने में भी समस्या आ सकती है। अतः आप इन प्रोसेस को पहले ही पूर्ण कर ले उसके बाद लोन के लिए अप्लाई करें।

Author

  • Vikrant_G

    My name is Vikrant, I am a teacher & trainer. I have done diploma and degree (B. Tech) in mechanical engineering under technical education. I have experience of teaching in ITI and government schools as ITI instructor and vocational trainer for the last 10 years. Currently, my job is to provide vocational education to students apart from giving career guidance.

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top