Sarkari Job Hint
Sarkari Job Hint की शुरुवात करने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को ऐसी जानकारी उपलब्ध कराना है जो के बारे में दिशा दे सके तथा खुद का व्यवसाय या कोई भी नौकरी पाने में मदद कर सके। कैरियर गाइडेंस के अलावा स्टूडेंट्स को व्यावसायिक शिक्षा व स्कूल शिक्षा की जानकारी भी उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। वर्तमान समय को देखते हुए एक स्टूडेंट को अपने कैरियर के विकल्पों के बारे में जानकारी होनी चाहिए साथ ही व्यावसायिक व स्कूल शिक्षा का ज्ञान भी अति आवश्यक है। अतः इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैंने यह Blog बनाया गया है।
About The Author

E-Mail : vpsgroupinfo@gmail.com
https://x.com/VeeG_Official
मेरा नाम विक्रांत है, मै एक शिक्षक हूँ। मैंने तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व डिग्री (B. Tech) किया है तथा मुझे पिछले 10 वर्षो से व्यावसायिक (Vocational) व तकनीकी (Technical) इंस्टीटूट्स (आईटीआई व स्कूल) में पढ़ाने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में मेरा कार्य स्टूडेंट्स को कैरियर गाइडेंस देने के अलावा व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) प्रदान करना है।
इसके अलावा मै एक यूट्यूबर व ब्लॉगर के रूप में भी कार्य कर रहा हूँ। स्टूडेंट को यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाने और कैरियर की जानकारी प्रदान करने के अलावा ब्लॉग लिखकर भी विभिन्न विषयो की जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य है।
Vision of Sarkari Job Hint
हमारे देश में आज भी ऐसे बहुत से स्कूल है जहाँ बच्चो को कैरियर गाइडेंस, व्यावसायिक शिक्षा व वित्तीय शिक्षा की जानकारी नहीं दी जाती, जो की वर्तमान समय की डिमांड है। ऐसे में स्टूडेंट को सही ज्ञान न होने के कारण वह अपना कैरियर बनाने में बहुत सा समय ख़राब कर देता है तथा व्यावसायिक व वित्तीय शिक्षा के आभाव में वह कोई स्किल भी नहीं सीख पता जिससे बाद में उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस ब्लॉग का विज़न यह है की प्रत्येक स्टूडेंट अपनी स्कूलिंग की पढाई के दौरान ही अपने कैरियर का निर्धारण करना सीख जाये और वर्तमान व भविष्य की जरुरत को देखते हुए व्यावसायिक व वित्तीय शिक्षा का पूरा ज्ञान प्राप्त कर ले।