MP Board Best Of Five System
MP Board Best Of Five System : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष से कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षाओ में बदलाव किया है। वर्ष 2018 से चली आ रही MP Board की Best Of Five Scheme को वर्ष 2024 से बंद कर दिया गया है। यह योजना छात्रों के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए बनाई गयी थी परन्तु काफी विवादित होने के कारण इसे हटाने का फैसला लिया गया है। अब छात्रों को सभी विषयो में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
इस योजना को बंद करने से अब माध्यमिक शिक्षा मंडल पर छात्रों के परीक्षा परिणाम को सुधारने का दबाव बन रहा है, इस हेतु मंडल द्वारा अंग्रेजी व गणित विषयों का रिजल्ट सुधारने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है।
अंग्रेजी व गणित विषयों के शिक्षकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
अक्सर यह देखा गया है की बोर्ड परीक्षाओ में छात्रों का रिजल्ट अंग्रेजी व गणित विषयों के कारण बिगड़ जाता है। अधिकतर छात्र इन्ही दो विषयो में फेल भी होते है और इन्ही विषयो में पूरक भी आती है।
उक्त समस्या को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल के कक्षा 9 व 10 वीं के अंग्रेजी व गणित विषयों के शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 5 माह तक ( प्रतिमाह ) कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़े: 12 वीं के बाद आईटीआई टीचर कैसे बने?
DIP ने आदेश किया जारी
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. (DPI) द्वारा 27 अगस्त 2024 को पत्र क्रमांक 2548 के माध्यम से यह आदेश जारी किया गया है की आगामी 5 माह तक प्रत्येक माह को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सभी जिलों में किया जाये।
इसके तहत माह सितम्बर का एक दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है, तथा अक्टूबर माह के प्रशिक्षण हेतु समस्त शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो व प्रभारी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है की कक्षा 9 व 10 वीं के अंग्रेजी व गणित विषयों के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने का निर्देश देवें।
अनुपस्थित शिक्षकों का कटा जायेगा वेतन
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. (DPI) द्वारा 27 अगस्त 2024 को पत्र क्रमांक 2548 के तहत यदि कोई सम्बंधित विषयो के शिक्षक इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाया जाता है तो ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए वेतन की कटौती की जाएगी। जिसके लिए वह शिक्षक स्वंय जिम्मेदार होगा।
लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. द्वारा इस कार्यक्रम को अधिक गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएँ मार्च 2025 में प्रस्तावित है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बात पर अत्यधिक जोर दे रहा है की 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओ का रिजल्ट अंग्रेजी व गणित विषयों के कारण बिलकुल भी न बिगड़े।
मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा प्रशिक्षण
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. (DPI) द्वारा 27 अगस्त 2024 के पत्र क्रमांक 2548 के तहत सत्र 2024-25 में शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूलो के कक्षा 9 व 10 वीं के अंग्रेजी व गणित विषयों के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिला स्तर के शिक्षकों को दिया जायेगा।
यह मास्टर ट्रेनर जिले के किसी उत्कृष्ट या सी एम राइज हायर सेकंडरी विद्यालयों के व्याख्याता होंगे जिन्हे पहले से ही राज्य स्तर पर भोपाल में इस कार्य हेतु प्रशिक्षित किया गया है। इस प्रशिक्षण में उनके द्वारा यह बताया जायेगा की किस प्रकार से छात्रों को गणित व अंग्रेजी सिखाना है, गणित के फॉर्मूलों को कैसे यद् करना है, बीजगणित व ज्यज्मितीय गणित कैसे प्रैक्टिस करके सीखना है।
प्रशिक्षण में लाई जाने वाली सामग्री
अपर संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय म. प्र. (DPI) के निर्देशनुसार इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों को अपने साथ टेब या टेबलेट (कंप्यूटर) व चार्जर लाना होगा। प्रशिक्षण में शिक्षकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है अन्यथा उन्हें अवैतनिक किया जायेगा। प्रशिक्षण में लंच व चाय की व्यवस्था की जाएगी।